मधुबनी, दिसम्बर 6 -- अंधराठाढ़ी, निज संवाददाता। राज्य स्तरीय टीम शुक्रवार को प्रखंड में लोहिया स्वच्छता अभियान की समीक्षा के लिए अंधराठाढ़ी पहुंची। अंधराठाढ़ी प्रखण्ड की सभी पंचायतो में चल रहे ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रवंधन के तहत.लोहिया.स्वच्छता अभियान की. प्रगति का आकल्लन और समीक्षा टीम के सदस्यों का उदेश्य था,बीडीओ राकेश रौशन और अभियान के प्रखंड समन्वयक साकेत कुमार के साथ एक समीक्षा बैठक की। स्टेट टीम के सदस्य सुमन लाल कर्ण ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोहिया स्वच्छता अभियान के वास्तविक क्रियान्वयन की स्थिति जानने के लिए यह निरीक्षण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अंधराठाढ़ी में अभियान की गति कुछ धीमी है। इसको तेज किया जाना चाहिए । ताकि लक्ष्य ससमय पूरा हो सके। टीम के सदस्यों के अनुसार प्रखंड स्तर पर इससे जुड़े कर्मियों को निर्देश दिया गय...