पाकुड़, नवम्बर 8 -- लिट्टीपाड़ा, एक संवाददाता। प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में राष्ट्रीय वैक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत केन्द्र व राज्य स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को निरीक्षण किया। टीम का नेतृत्व कार्यक्रम के राष्ट्रीय प्रतिनिधि ने किया। जबकि उनके साथ संयुक्त निदेशक डॉ. छवि पंत जोशी, डब्ल्यूएचओ के वैज्ञानिक डॉ. सौरभ जैन, तथा केंद्र व राज्य स्तर के अन्य वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी मौजूद थे। दौरे का उद्देश्य जिले में कालाजार उन्मूलन अभियान की प्रगति का जमीनी मूल्यांकन करना और स्थानीय स्तर पर चल रही गतिविधियों की समीक्षा करना था। टीम ने प्रभावित गांवों व स्वास्थ्य केंद्रों का भ्रमण किया तथा स्थानीय स्वास्थ्यकर्मियों और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रतिनिधियों से संवाद कर प्रमुख चुनौतियों की जानकारी ली। इसके साथ ही रा...