साहिबगंज, फरवरी 16 -- बरहेट। प्रखंड क्षेत्र में बीते 10 फरवरी से चल रहे एमडीए कार्यक्रम के तहत फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के निरीक्षण के लिए शनिवार को राज्य स्तरीय टीम यहां पहुंची। रांची से पहुंची टीम में अविनाश कात्यायन (प्रोग्राम डायरेक्टर), जिला स्तरीय टीम संजय गुप्ता (प्रोग्राम मैनेजर) अजय केसरी, अभिषेक कात्यायन (प्रोग्राम लीड) ने खेरवा पहुंच पंचायत की मुखिया विनीता टुडू की उपस्थिति में अभियान का जायजा लिया। टीम ने गांव में चल रहे घर-घर एमडीए कार्यक्रम का निरीक्षण किया । मौके पर फाइलेरिया उन्मूलन अभियान को लेकर आवश्यक निर्देश दिए। मौके पर केटीएस फ्रांसिस टुडू, एमपीडबल्यू शंभू कुमार मंडल ,सहिया ,सेविका आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...