उत्तरकाशी, नवम्बर 3 -- राजकीय बालिका इंटर कॉलेज चिन्यालीसौड़ की कक्षा 11वीं की छात्रा आरुषि ने राज्य स्तरीय जेवलिन थ्रो प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता है। उन्होंने इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर चिन्यालीसौड़ क्षेत्र, शिक्षा विभाग और स्कूल परिवार को गौरवान्वित किया है। तीन दिवसीय राज्य एथलेटिक्स मिट महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून में हुई। जिसमें यू 17 बालिका वर्ग में आरुषि ने प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल जीता। आरुषि अब राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेंगी। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका डॉ शशि प्रभा उनके माता पिता और कोच डॉक्टर सोनम नेगी ने इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए कहा कि बच्चों को अवसर और पर्याप्त संसाधन मिलने पर वे और बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं। हालांकि, क्षेत्र में खेल स...