लोहरदगा, अक्टूबर 14 -- लोहरदगा, संवाददाता।जिला बैडमिंटन एसोसिएशन लोहरदगा के तत्वावधान में आयोजित राज्य स्तरीय बालक एवं बालिका संवर्ग के अंडर-11 तथा अंडर-13 सिंगल्स एवं डबल्स बैडमिंटन टूर्नामेंट सह चयन प्रतियोगिता का का समापन मंगलवार को एमएलए महिला महाविद्यालय के इंडोर कोर्ट में हुआ। प्रतियोगिता में बालिका सिंगल्स अंडर 11 में विजेता नंदिता गोप -धनबाद, उपविजेता ज्योति सरकार- धनबाद, बालिका डबल्स अंडर 13 में विजेता आशिता एवं नम्रता टोप्पो- रांची, उपविजेता प्रतिष्ठा कुमारी एवं वर्तिका राज- दुमका, तथा बालक डबल्स अंडर 13 में विजेता मनप्रीत प्रजापति एवं प्रिंस कुमार- गोड्डा, उपविजेता डी राजवीर एवं वैभव कृष्ण- गिरिडीह रहे। मुख्य अतिथि अपर समाहर्ता जितेंद्र मुंडा ने पुरस्कार वितरण समारोह में कहा कि इस राज्य स्तरीय आयोजन में खिलाड़ियों के बीच रोमांच...