लोहरदगा, अक्टूबर 14 -- लोहरदगा, संवाददाता। जिला बैडमिंटन एसोसिएशन लोहरदगा के तत्वावधान में सोमवार को राज्य स्तरीय बालक एवं बालिका संवर्ग के अंडर-11 तथा अंडर-13 सिंगल्स एवं डबल्स बैडमिंटन टूर्नामेंट सह चयन प्रतियोगिता का शुभारंभ एमएलए महिला महाविद्यालय के इंडोर कोर्ट में किया गया। प्रतियोगिता लगातार तीन दिनों तक चलेगी, जिसके पश्चात राज्य स्तरीय टीम का चयन किया जाएगा। इसकी शुरूआत मुख्य अतिथि उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, विशिष्ट अतिथि पूर्व एमएलसी प्रवीण कुमार सिंह तथा जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष डा गणेश प्रसाद ने की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल में भी करियर बनाया जा सकता है। खेल शारीरिक विकास के साथ मानसिक विकास में भी सहायक होता है। आप खेल के साथ पढ़ाई ...