मेरठ, मई 10 -- गॉडविन पब्लिक स्कूल में शनिवार को उत्तर प्रदेश वुशू एशोसिएशन द्वारा राज्य स्तरीय जूनियर और सीनियर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों के 542 पुरुष एवं महिला खिलाडियों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय ऑलंपिक संघ के एग्जिक्यूटिव मेंबर भूपेन्द्र सिंह बाजवा रहे। विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ क्रिकेट कोच अब्दुल अहद रहे। वूशु के खिलाडियों ने शान्शू एवं ताऊलू विधि का शानदार प्रर्दशन किया। पहले दिन शान्शू की सभी भार वर्गो की क्वार्टर फाईनल बाउट हुई। ताऊलू में साक्षी जौहरी ने, ताईची क्वान मे रीतिक ने, चाक्वान में रवि सूर्यवंशी ने, ननक्वान में मोहित थापा ने, ननक्वान में चंचल चौधरी ने, ताईचीजियान में इरफान ने, दादाऊ में दीपक लाम्बा ने स्वर्ण पदक प्राप्त किये। इस दौरान उत्तर प्रदेश वुशू संघ अध्यक्ष सु...