आगरा, जनवरी 12 -- कोलकाता में 15 जनवरी से होने वाली नेशनल स्कूली जिम्नास्टिक प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली उत्तर प्रदेश की टीम का प्रशिक्षण शिविर सोमवार को समाप्त हो गया। एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में लगे कैम्प में जिम्नास्टों ने प्रशिक्षकों की निगरानी में नेशनल स्कूली जिम्नास्टिक में पदक जीतने के लिए कड़ी मेहनत की। प्रशिक्षण शिविर 4 जनवरी से शुरू हुआ था। शिविर के समापन पर मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉ. मुकेश अग्रवाल ने खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र व पुरस्कार प्रदान किए। शिविर में 18 बालक और 12 बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। संचालन डॉ. अनिल वशिष्ठ ने किया। डॉ. एसके सिंह, डॉ. अतुल जैन, कुलदीप जैन, अनिल कुमार, डॉ. रीनेश मित्तल, वीरेंद्र वर्मा, संजय नेहरू, केपी सिंह आदि मौजूद रहे। टीम मंगलवार सुबह बनारस वंदेभारत एक्सप्रेस से रवाना होगी।

हिं...