नोएडा, मई 6 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। राज्य स्तरीय चैंपियनशिप के लिए ग्रेटर नोएडा के पांच पहलवानों का चयन हुआ है। स्पर्धा में बेहतर प्रदर्शन के लिए अभ्यास करना शुरू दिया है। पांच पहलवानों शहर के सेक्टर-37 स्थित कुश्ती अकादमी में प्रशिक्षण ले रहे हैं। कोच रंजीत पहलवान ने बताया कि राज्य स्तरीय चैंपियनशिप 19 से 21 मई तक मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना स्थिल कुलदीप बालियाना अकादमी में आयोजित की जा रही है। इसके लिए जिला स्तर पर पहलवानों के चयन की प्रक्रिया चल रही है। गौतमबुद्धनगर से अंडर-15 वर्ग में अंकित 38 किलो ग्राम, अरुण 45 किलो ग्राम व सुमित 41 किलो ग्राम का चयन हुआ है। वहीं अंडर-17 में जुबेर 45 किलो ग्राम व अखिलेश का चयन 48 किलो ग्राम में हुआ है। पांच पहलवानों को राज्य स्तरीय चैंपियनशिप के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है। बता दें कि ...