कोडरमा, अप्रैल 28 -- काडरमा। केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा चक्रधरपुर में आयोजित राज्य स्तरीय चेस प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय झुमरी तिलैया से महावीर मोहल्ला निवासी चंद्रवंशी सत्यम ज्योति ने भाग लेकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। वे सामाजिक कार्यकर्ता महेश भारती और निवर्तमान वार्ड पार्षद ज्योति भारती के पुत्र हैं। इससे स्कूल सहित पूरे जिला का नाम रौशन हुआ है। सत्यम को सिल्वर मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है। अब सत्यम नेशनल स्तरीय प्रतियोगिता में अपना भाग्य आजमाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...