देवघर, जून 29 -- देवघर। जिला जिम्नास्टिक एसोसिएशन देवघर द्वारा नेताजी इनडोर स्टेडियम देवघर में रविवार को राज्य स्तरीय चतुर्थ एरोबिक व एक्रोबेटिक जिम्नास्टिक चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। जिसमें 24 जिलो के करीब 150 खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस चैंपियनशिप में सीनियर पुरुष व महिला, जूनियर बालक एवं बालिका और नेशनल डेवलपमेंट 10 वर्ष से नीचे बालक एवं बालक खिलाड़ियों ने अपने-अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस चैंपियनशिप में देवघर के कुल 38 खिलाड़ियों ने भाग लिया। चैंपियनशिप के विजेता खिलाड़ियों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...