पलामू, फरवरी 27 -- पंडवा, प्रतिनिधि। जिले के उताकी में महाशिवरात्रि पर बुधवार को मुखिया प्रतिमा देवी की अगुवाई में आयोजित राज्य स्तरीय घोड़ा दौड़ प्रतियोगिता में चैनपुर के सुनील चौधरी अव्वल रहे। प्रतियोगिता में जिले के चार घुड़सवार शामिल हुए। छह राउंड की प्रतियोगिता में पंडवा स्थित मूरमा के विपिन सिंह का घोड़ा दूसरे स्थान स्थान पर रहा। पाटन जिला परिषद सदस्य संग्राम सिंह, प्रमुख शोभा गुप्ता, मुखिया प्रतिमा देवी और सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. इंदल कुमार मेहता ने विजेता प्रतिभागियों को शील्ड देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता के पूर्व आयोजित दुगोला कार्यक्रम की शुरूआत सामूहिक रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। अपने संबोधन में जिप सदस्य ने कहा कि योगीवीर शिव मंदिर प्रांगण में मेला, सांस्कृतिक कार्यक्रम और राज्य स्तरीय प्रतियोगिता से पंचायत ने जिले म...