सीवान, मई 22 -- बड़हरिया, एक संवाददाता। आज के दौर में बेटियां शिक्षा के क्षेत्र हो या खेल जगत हो अपनी काबलियत का पहचान देकर एक ऊंची उड़ान भर रही है।जो स्टेट स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक खेल के माध्यम से अपना नाम ऊंचा कर रही है। इस तरह प्रखंड के लौवान गांव के कलीमुद्दीन अहमद उर्फ बिकाऊ मियां के भगिनी शगुफ्ता नाज स्टेट ग्रेपलिंग में गोल्ड मेडल जीतकर स्टेट में जिला का ही नाम रौशन नहीं किया बल्कि वह अपने प्रखंड बड़हरिया का नाम राज्य में रौशन किया है। बचपन में माता - पिता के निधन के बाद अपने मामा के घर लौवान रहकर शगुफ्ता नाज कठिन परिश्रम से यह मुकाम हासिल किया है, जो ग्रेपलिंग राज्य स्तरीय मुकाबला राज्य के वीएन शर्मा ग्राउंड दानापुर में 17 मई से 18 मई तक आयोजित किया गया था। जिसमें शगुफ्ता नाज अंदर 17 खिलाड़ी में भार ग्रेपलिंग और निगी ग्रेपलि...