पलामू, अप्रैल 11 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। संत मरियम स्कूल के कजरी कैंपस के चार खिलाड़ी, राज्य स्तरीय गतका खेल में हिस्सा लेंगे। शैक्षणिक प्रबंधक डॉ स्वाधीन ने प्रार्थना सभा में चारों छात्रों से सभी का परिचय कराया और बताया कि झारखंड गतका संघ की मेजबानी तय बोकारो स्टील सिटी में 12 एवं 13 अप्रैल को तय राज्य स्तरीय गतका शिविर में चयनित बच्चे अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगे। स्कूल के प्राचार्य कुमार आदर्श ने कहा कि इस विद्यालय के विद्यार्थी शिक्षा के साथ खेल के क्षेत्र में भी लगातार आगे बढ़ रहे हैं। विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारने का कार्य लगातार किया जा रहा है। प्रशिक्षण से बेहतर कर रहे विद्यार्थियों को राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिताओं में भेजा जाता है। विद्यार्थियों को पोषाहार भी दिया जाता है। शिविर में खिलाड़ी रोशन कुमार मांझी, सन...