आरा, फरवरी 12 -- आरा,निज प्रतिनिधि। विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के तहत आयोजित राज्य स्तरीय खेल महोत्सव उमंग में राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय आरा की छात्राओं ने बेहतरीन प्रदर्शन दिखाते हुए 4 गुणा 400 मीटर रिले दौड़ में द्वितीय स्थान प्राप्त कर सिल्वर मेडल अपने नाम किया है। संस्थान के मीडिया प्रभारी प्रो अमृतांशु रौशन ने बताया कि मेकैनिकल संकाय के अंतिम वर्ष की छात्रा शिवानी कुमारी के नेतृत्व में नंदनी कुमारी, जुशी कुमारी और रिया राज ने मिलकर 4 गुणा 400 मीटर की रिले रेस जीत कर अपने कॉलेज का नाम रौशन किया है। प्राचार्य डॉ सीबी महतो व वरीय प्राध्यापकों ने सभी छात्रों को बधाई दी और अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया है। स्पोर्ट्स कॉर्डिनेटर प्रो देवनाथ, प्रो कुलदीप द्विवेदी, प्रो विक्रांत गौतम और प्रो आकांशा जैसवाल ने भ...