फरीदाबाद, जुलाई 1 -- फरीदाबाद। खेल विभाग द्वारा राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ का आयोजन दो चरणों में किया जाएगा। पहले चरण में 11 से 13 जुलाई और दूसरे चरण में 15 से 17 जुलाई तक विभिन्न खेलों की प्रतियोगिताएं कराई जाएंगी। राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ में जिले की टीम भेजने के लिए जिला खेल विभाग ट्रायल आयोजित करेगा। जिला खेल अधिकारी आशा रानी ने बताया कि तीन जुलाई को सुबह 6:30 बजे लड़कियों और चार जुलाई को लड़कों के एथलेटिक्स के लिए ट्रायल होंगे। इसमें 100, 200, 400, 800, 1500, 3000 मीटर दौड , 110 मीटर बाधा दौड़, लंबी व ऊंची कूद, पोल वाल्ट, शॅाटपुट, डिस्कस थ्रो, जेवेलिन थ्रो , हेमर थ्रो तथा 2000 मीटर स्टीपल चैज, 1000 मीटर रेस वाॅक, 4गुणा100 व 4 गुणा400 मीटर रिले दौड़ के ट्रालय होंगे। वहीं चार जुलाई को सुबह आठ में बॉक्सिंग के ट्रायल राज्य खेल परिसर सेक्टर...