गोरखपुर, सितम्बर 17 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। जंगल शालिग्राम नगर क्षेत्र स्थित कंपोजिट विद्यालय के छात्रों ने सीमित संसाधनों के बावजूद राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर परिषदीय विद्यालयों की प्रतिभा का परचम लहराया। सोमवार को उपनिरीक्षक संस्कृत डॉ नरेंद्र सिंह ने विद्यालय पहुंचकर बच्चों को ट्रैक सूट, टी-शर्ट और नेकर भेंट कर सम्मानित किया।उन्होंने बरेली में नौ से 11 सितंबर तक आयोजित 69वीं राज्य स्तरीय टेबल टेनिस और बैडमिंटन प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों की हौसला अफजाई की। गोरखपुर मंडल से चयनित एकमात्र खिलाड़ी, जो यू-14 वर्ग में स्कूल नेशनल टेबल टेनिस प्रतियोगिता के लिए चुना गया, को भी डॉ. सिंह ने विशेष रूप से सम्मानित किया। इसी क्रम में यू-17 बालक वर्ग टेबल टेनिस प्रतियोगिता में तीसरा स्थान हासिल करने वाले अखिल...