हल्द्वानी, अक्टूबर 9 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। 23वीं प्रादेशिक अंतरजनपदीय-वाहिनी पुलिस तैराकी व क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता के तहत गुरुवार को गौलापार अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम से क्रॉस कंट्री रेस का आयोजन किया गया। गौलापार-तीनपानी रोड पर आयोजित 10 किमी लंबी रेस में 31वीं वाहिनी पीएसी रुद्रपुर की टीम विजेता रही। पुरुष वर्ग में 31 पीएसी के कांस्टेबल महेंद्र सिंह और महिला वर्ग में अल्मोड़ा की मंजू गोस्वामी विजयी रहीं। सीओ नितिन लोहनी ने बताया कि पुरुष वर्ग में कुल 62 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। इनमें 31 पीएसी रुद्रपुर के कांस्टेबल महेंद्र सिंह बिष्ट प्रथम, पिथौरागढ़ के गौरव बिष्ट दूसरे और 31 पीएसी के सूरज नयाल तीसरे स्थान पर रहे। महिला वर्ग में कुल 13 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। अल्मोड़ा की महिला कांस्टेबल मंजू गोस्वामी पहले स्थान पर रह...