अंबेडकर नगर, दिसम्बर 15 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। नगर के बीएन इंटर कालेज में एक जनवरी से राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन होगा। इसके लिए तैयारी जोरों से हो रही है। खासतौर पर मैदान और पिच को तैयार किया जा रहा है। मीडिया प्रभारी अजय श्रीवास्तव ने बताया कि टूर्नामेंट एक जनवरी से 16 जनवरी तक खेला जाएगा, जिसमें पटना, पश्चिमी चम्पारण, नेपाल, बस्ती, अयोध्या, प्रयागराज, लखनऊ, वाराणसी, बलिया, देवरिया, अम्बेडकरनगर समेत 16 टीमें प्रतिभाग करेंगी। बताया कि आयोजक अम्बेडकरनगर क्रिकेट एसोसिएशन है। सचिव राकेश सोनकर के अनुसार एसोसिएशन ने खिलाड़ियों के ठहरने व भोजन की व्यवस्था पूरी कर ली है। मैदान पर पानी व मिट्टी डालने का कार्य चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...