चंदौली, फरवरी 6 -- नौगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। कर्माबांध गांव निवासी वंदना चौहान का जूनियर बालिका वर्ग में राज्यस्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता वाराणसी टीम में चयन हुआ है। चयन होने पर क्षेत्र वासियों में काफी हर्ष व्याप्त हो गया। गरीब परिवार की बेटी वंदना चौहान पुत्री संजय चौहान की उपलब्धि पर जनप्रतिनिधियों व समाज सेवियों ने उसके घर पर जाकर के बंधाई दिया। राजकीय इंटर कालेज के भवन में संचालित खेलो इंडिया खेलों कार्यक्रम में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही वंदना चौहान ने अपनी उपलब्धि का श्रेय माता पिता व कोच अशोक सोनकर को दिया है। वाराणसी के सिगरा स्टेडियम मे आयोजित कुश्ती ट्रायल में अब्वल स्थान हासिल करने पर जूनियर बालिका राज्य कुश्ती प्रतियोगिता की वाराणसी टीम में चयन हुआ है। 10 से 12 फरवरी तक जनपद मऊ में होने वाली प्रतियोगिता में बंदना चौहान प्रतिभाग क...