मथुरा, जून 14 -- गोंडा में आयोजित होने वाली अंडर-15 राज्य स्तरीय बालक एवं बालिकाओं की कुश्ती प्रतियोगिता के लिए मथुरा की टीम बीती रात गोण्डा को रवाना हुई। जिला कुश्ती संघ के महासचिव जनार्दन सिंह के बताया कि इस कुश्ती दल में 9 पहलवान फ्री स्टाइल, 7 पहलवान गिरीको रोमन शैली एवं 4 बालिका पहलवान विभिन्न भार वर्गों में जनपद का प्रतिनिधित्व करेंगे, जिसमें फ्री स्टाइल वर्ग में प्रिंस, इशांत, राम, लवेश, कृष्णा, गौरव तिवारी, रंजीत सोलंकी, विपिन परिहार एवं सरबजीत हैं। गिरीको रोमन वर्ग में तरुण सिसोदिया, जितेंद्र, राहुल, वंश शर्मा, सोनू गुर्जर, कपिल रावत एवं भानु प्रताप हैं। बालिका वर्ग में प्राची, हेमलता, वर्षा एवं अलका पहलवान अपने-अपने भार वर्गो में प्रदेश भर के अनेक जनपदों से पहुंचने वाले पहलवानों को टक्कर देंगे। इनके साथ कोच विनोद यादव रहेंगे। खि...