साहिबगंज, अगस्त 6 -- साहिबगंज। राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता के लिए जिला से प्रतिभाशाली पहलवानों का चयन करने के लिए ट्रायल हुआ। स्थानीय इंडोर स्टेडियम स्थित खेलों इंडिया कुश्ती केन्द्र में कई पहलवानों ने ट्रायल में शामिल होकर अपना कौशल दिखाया। मौके पर जिला कुश्ती संघ की सचिव सह एनआईएस कोच नमिता शर्मा व खेलो इंडिया कुश्ती प्रशिक्षक प्रकाश सिंह बादल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर ट्रायल का शुभारंभ किया। ट्रायल के बाद यहां से प्रतिभागी को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए भेजा जायेगा। ज्ञात हो की अंडर-23 झारखंड राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन 10-11 अगस्त को लोहरदगा में होने जा रहा है। इसी के लिए जिला के लिए खिलाड़ियों का चयन किया गया। फोटो: 8, कुश्ती का ट्रायल देते प्रतिभागी व मौजूद कोच

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...