लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 8 -- गोरखपुर में आयोजित राज्य स्तरीय कुश्ती चैम्पियनशिप में खीरी जिले की साक्षी सोनी ने कांस्य पदक जीत कर जिले का नाम रोशन किया है। बीएसए सहित विभाग के अधिकारियों ने साक्षी को इस उपलब्धि पर बधाई दी है। कस्तूरबा गांधी खेलकूद प्रतियोगिताओं में जिला व मंडल स्तर पर विजेता रही छात्राएं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग ले रही हैं। कस्तूरबा कुश्ती राज्य स्तरीय चैम्पियनशिप गोरखपुर रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में खीरी जिले की तीन छात्राओं माही, फिजा व साक्षी सोनी ने भाग लिया। बीएसए प्रवीण तिवारी ने बताया कि राज्य स्तरीय कुश्ती चैम्पियनशिप में साक्षी सोनी ने कांस्य पदक हासिल किया है। बीएसए ने साक्षी को बधाई देते हुए आगे भी खेल प्रतियोगिताओं में उत्साह से भाग लेने को प्रेरित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान...