साहिबगंज, सितम्बर 2 -- राज्य स्तरीय कालाजार टीम ने किया बोरियो के पहाड़िया गांवों का भ्रमण बोरियो, प्रतिनिधि। राज्य स्तरीय भीबीडी सलाहकार (रांची) के डॉ.अंजुम इकबाल ने सोमवार को प्रखंड के जेटके कुम्हारजोरी पंचायत के कई मलेरिया प्रभावित गांवों का भ्रमण किया। जानकारी के अनुसार डॉ. अंजुम इकबाल ने ईंचाटाड़, गड़गड़ी, अमरपुर, कुस्तांड़, करमाटांड़ आदि गांवों में इस समय चल रहे घर-घर मलेरिया फीवर सर्वे एवं आईआरएस छिड़काव कार्यक्रम का निरीक्षण किया। डॉ. अंजुम ने बताया कि पहाड़िया गांवों में स्वास्थ्य विभाग की ओर से मलेरिया जागरुकता एवं स्वास्थ्य शिविर का कार्य संतोषप्रद है। स्वास्थ्य कर्मियों ने काफी मेहनत किया है। राज्य स्तरीय टीम के डॉ. अंजुम इकबाल ने जेटके कुम्हारजोरी पंचायत भवन में मुखिया व सहिया के साथ एक बैठक भी की। बैठक में सभी सहियाओं को बुखार पीड़ित...