बेगुसराय, दिसम्बर 9 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। युवा महोत्सव के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में चयनित प्रतिभागियों को बीएसएस कॉलेजिएट इंटर स्कूल में मंगलवार को सम्मानित किया गया। जिला स्तरीय युवा उत्सव कंकौल स्थित प्रेक्षागृह में आयोजित किया गया था। बीएसएस कॉलेजिएट प्लस टू स्कूल बेगूसराय की छात्राओं ने समूह लोक नृत्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया। समूह लोक नृत्य में विद्यालय की नौवीं की छात्रा साक्षी कुमारी, पल्लवी कुमारी, मौसम कुमारी, मुस्कान कुमारी तथा खुशी कुमारी ने लोक नृत्य प्रस्तुत किया। वहीं राजस्थानी लोकगीत रुनझुन बाजे घुंघरू का गायन तनुजा कुमारी तथा लता कुमारी के द्वारा किया गया। टीम का मार्गदर्शन विद्यालय के शिक्षक शत्रुघ्न ठाकुर, राकेश कुमार गुप्ता, कृतिका किरण, खुशबू कुमारी तथा विभा कुमारी के के द्वारा किया गया। वहीं एक अन्य विधा ...