फरीदाबाद, अगस्त 10 -- फरीदाबाद। स्मार्ट सिटी में विभाजन की विभीषिका स्मृति दिवस पर 14 अगस्त को होने राज्य स्तरीय कार्यक्रम के आयोजन स्थल में बदलाव किया है। यह बदलाव बारिश की संभावना को देखते हुए किया गया है। अब यह राज्य स्तरीय कार्यक्रम सेक्टर-12 स्थित हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) की पार्किंग में होगा। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी मुख्य अतिथि होंगे। रविवार को जिला उपायुक्त विक्रम सिंह ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर तैयारियों का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने मंच, पंडाल, बैठक व्यवस्था, पेयजल, शौचालय, पार्किंग, सुरक्षा, आपातकालीन चिकित्सा सुविधा और यातायात प्रबंधन जैसी व्यवस्थाओं का विस्तृत रूप से जायजा लिया। डीसी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यक्रम की भव्यता और गरिमा को ध्यान में रखते हु...