उन्नाव, नवम्बर 20 -- उन्नाव। विकसित भारत-2047 कार्यक्रम के अंतर्गत बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा परिषद तथा डिलाइट संस्था के संयुक्त तत्वावधान में योजना भवन में आयोजित कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत शिक्षकों को आमंत्रित किया गया। गुरुवार को आमंत्रित शिक्षिका स्नेहिल पांडे ने सुझाव दिया कि तकनीकी आधारित शिक्षा (आईसीटी) का अधिक प्रयोग किया जाए। जिससे निपुण भारत मिशन की संकल्पना हकीकत बन सके और ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों को भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का लाभ मिल सके। शिक्षिका ने बैठक में कहा कि शिक्षकों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर फोकस करने की आवश्यकता है तथा शिक्षणेतर कार्यों से मुक्त रखा जाए। कार्यक्रम में शामिल अन्य शिक्षकों ने भी अपने-अपने जिलों से संबंधित समस्याएं व उनके समाधान के सुझाव साझा किए। बेसिक शिक्षा को मजबूती प...