रुडकी, नवम्बर 13 -- कला उत्सव के पहले दिन विभिन्न जिलों से आए प्रतिभागियों ने गीत, नृत्य, चित्रकला, पोस्टर, निबंध एवं अन्य प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। बच्चों की प्रस्तुतियों ने उपस्थित दर्शकों और निर्णायक मंडल का मन मोह लिया। विधायक प्रदीप बत्रा ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यालय समाज निर्माण की आधारशिला हैं। ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, सृजनशीलता और नेतृत्व क्षमता विकसित करते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता ममतेश शर्मा ने की। इस दौरान प्रदेश की लोक संस्कृति की झलकियां प्रस्तुतियों में देखने को मिलीं। ज्यादातर कलाकारों ने स्थानीय लोकगीतों पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर तालियों की गड़गड़ाहट बटोरी। विद्यालय की प्रधानाचार्या नीलम कटियार और विनीता द्वारा कार्यक्रम की तैयारी, समन्वय और आयोजन में दिए गए योगदान क...