रामगढ़, सितम्बर 29 -- गोला, निज प्रतिनिधि। जेसीईआरटी रांची में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग भारत सरकार, शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद नई दिल्ली की ओर से 5 व 6 अक्टूबर को दो दिवसीय राज्य स्तरीय कला उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमें कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय मुरपा गोला की छात्राएं नेहा कुमारी, अंजू कुमारी, बाला कुमारी, सीमा कुमारी क्षेत्रीय लोक नृत्य पायका में और एसएसप्लस टू उच्च विद्यालय गोला की छात्रा नेहा कुमारी मूर्ति कला में रामगढ़ जिला से प्रतिनिधत्व करेंगी। विगत 26 सितंबर को रामगढ़ में आयोजित जिला स्तरीय कला उत्सव कार्यक्रम में उक्त छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त कर प्रखंड क्षेत्र को गौरवान्वित किया है। इधर सामूहिक पायका नृत्य और मूर्ति कला के विद्यार्थियों को बीडीओ डॉ सुधा वर्मा ने प्रतिभागियों को श...