रामगढ़, मई 14 -- गोला, निज प्रतिनिधि। खेलगांव रांची स्थित हरिवंश टाना भगत इनडोर स्टेडियम में स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन ऑफ झारखंड की ओर से तीन दिवसीय झारखंड स्टेट सब जूनियर, कैडेट एंड जूनियर कराटे चैंपियनशिप-2025 का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता का आयोजन 9 से 11 मई तक किया गया। जिसमें पूरे राज्य से लगभग 550 कराटे खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में शोतोकान कराटे डू फेडरेशन ऑफ इंडिया गोला शाखा के अठारह खिलाड़ियों ने भाग लिया। यहां के खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करते हुए 14 पदक जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इसमें 6 खिलाड़ियों ने स्वर्ण, 1 रजत व 7 कांस्य पदक जीतकर प्रशिक्षण केंद्र व माता पिता का मान बढ़ाया है। प्रशिक्षण केंद्र के कमल नायक ब्लैक बेल्ट सेकेंड डान ने बताया कि केंद्र के 18 खिलाड़ियों ने रामगढ़ जिले...