मेरठ, जून 7 -- स्पोर्टस फॉर स्कूल कार्यक्रम के अंतर्गत शैक्षिक सत्र में माध्यमिक और बेसिक शिक्षा विभाग में विद्यार्थियों को विविध खेलों में भाग लेने का नया अवसर प्रदान किया है। इस बार पारंपरिक खेलों के साथ-साथ कुछ नए और पारंपरिक भारतीय खेलों को भी ट्रायल के रूप में शामिल किया गया है, जिनमें सेपक टाकरा, वुशू, मलखम्भ, गतका, कलारीपयट्टू, शतरंज, योगासन, थांगता मार्शल आर्ट और कुराश प्रमुख हैं। विशेष रूप से मेरठ जनपद को इस बार राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता की मेज़बानी का अवसर मिला है, जो 17 से 20 अगस्त के बीच आयोजित की जाएगी। इसमें 14, 17 और 19 वर्ष की आयु वर्ग के बालक-बालिकाएं भाग ले सकेंगे। प्रदेश भर में खेलों के आयोजन की रूपरेखा तय कर दी गई है। खेल प्रतियोगिताएं तीन वर्गों- सब जूनियर (14 वर्ष से कम), जूनियर (17 वर्ष से कम) और सीनियर (19 वर्...