रुद्रपुर, जनवरी 20 -- रुद्रपुर, संवाददाता। जिला खेल कार्यालय के तत्वाधान में अनुसूचित जाति ओपन बालक वर्ग की दो दिवसीय राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम में शुरू हुई। इसमें विभिन्न जिलों की आठ टीमों ने प्रतिभाग किया। मंगलवार को शुरू हुई प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला युवा कल्याण अधिकारी भूपेंद्र सिंह रावत ने किया। प्रतियोगिता का पहला मुकाबला देहरादून और उत्तरकाशी के बीच खेला गया। इसमें देहरादून ने उत्तरकाशी को 45-23 से हराया। दूसरे मुकाबले में चंपावत ने ऊधमसिंह नगर को 17-4 से हराया। तीसरे मुकाबले में नैनीताल ने हरिद्वार को 51-26 से पराजित किया। चौथे मुकाबले में ऊधमसिंह नगर ने बागेश्वर को 31-13 से हराया। वही पहला सेमीफाइनल देहरादून और नैनीताल के बीच खेला गया। जिसमें देहरादून ने नैनीताल को 52-49 से हराकर फाइनल में प्...