किशनगंज, नवम्बर 16 -- किशनगंज, संवाददाता। खेल विभाग, बिहार सरकार, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना तथा जिला प्रशासन, किशनगंज के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राज्य स्तरीय विद्यालय शतरंज प्रतियोगिता (बालिका वर्ग - अंडर-14, अंडर-17 एवं अंडर-19) का भव्य शुभारंभ रविवार को स्थानीय सम्राट अशोक भवन, खगड़ा , किशनगंज में उत्साहपूर्ण माहौल के बीच किया जा रहा है । यह प्रतियोगिता 16 अक्टूबर से 18 अक्टूबर 2025 तक तीन दिनों तक चलेगी, जिसमें राज्यभर के विभिन्न प्रमंडलों से चयनित प्रतिभाशाली बालिकाएं अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी। प्रतियोगिता में 108 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा इस बार की प्रतियोगिता विशेष रूप से व्यापक और भव्य है, क्योंकि बिहार के सभी 9 प्रमंडलों से कुल 108 बालिका खिलाड़ी इसमें भाग ले रही हैं। इनके साथ अनुभवी कोच, टीम मैनेजर और खेल प्रशिक्ष...