पूर्णिया, जुलाई 6 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।पिछले दिनों पूर्णिया जिला एथलेटिक संघ की वार्षिक आमसभा का आयोजन किया गया। नीलम कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित आमसभा में कई मुद्दों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई I इस वर्ष 91 वीं राज्य स्तरीय एथलेटिक प्रतियोगिता का आयोजन बिहार एथलेटिक संघ द्वारा पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कंपलेक्स पटना में 10 से 13 जुलाई तक किया जा रहा है I हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी पूर्णिया जिला की टीम पुरुष महिला अंडर 23, अंडर 20, अंडर 18, अंडर 16 और अंडर 14 आयु वर्ग में भाग लेगी। इसके लिए टीम कोच असद राजा ने करीब 80 खिलाड़ियों की सूची तैयार की है। इनमें 60, 100, 200, 400, 600, 800,1500, 5000,10000 मीटर दौड़, 2000 मी. स्टेपल चेज, रिले रेस, लंबी कूद, ऊंची कूद, तिकरी कूद, भाला फेक, गोला फेक, चक्का फेंक और हैमर थ्रो जैसी...