रुद्रप्रयाग, नवम्बर 9 -- राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में जनपद के छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रदेश में रुद्रप्रयाग का नाम रोशन किया है। प्रतियोगिता में रुद्रप्रयाग ने कुल 36 पदक जीते हैं जिनमें 18 स्वर्ण, 1 रजत और 17 कांस्य पदक शामिल हैं। लगातार दूसरे वर्ष भी रुद्रप्रयाग ने प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल किया है। साथ ही अपनी काबलियत का प्रमाण दिया है। इधर, ओवरऑल चैंपियनशिप महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून के नाम रही। प्रतियोगिता में महक रावत ने तीन गोल्ड मेडल हासिल कर ओवरआल चैंपियन प्राप्त की। महक ने अंडर-19 आयु वर्ग में 200 दौड़ में गोल्ड, लम्बी कूद में गोल्ड व ट्रिपल जम्प में भी गोल्ड मेडल जीता। इसी आयु वर्ग में सृष्टि परिहार ने 400 मीटर दौड़ में ब्रोंज मैडल हासिल किया। जबकि आरजू ने 1500 मीटर दौड़ में प्रथम...