भागलपुर, नवम्बर 17 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता राज्य स्तरीय (अंतर प्रमंडल) विद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन पूर्णिया में होना है। इसके लिए भागलपुर से बालक के तीनों वर्गों की टीम और दल प्रभारी सहित 33 सदस्यों को रविवार को रवाना किया गया है। टीम को हरी झंडी दिखाकर जिला खेल पदाधिकारी (डीएसओ) जय नारायण कुमार खेल भवन से रवाना किया। उन्होंने खिलाड़ियों को रवाना करते हुए बेहतर खेल प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर नसर कुमार, नीरज कुमार, खेल कार्यालय कर्मी मृणाल किशोर, सतीश चंद्र, आमिर खान, आदि मौजूद थे। अंडर-14 बालक टीम में अमित कुमार, धनराज शर्मा, अभिषेक कुमार, मो. इमाम, अभिजीत कुमार, पीयूष कुमार, शुभम राज, अमर कुमार, अमन कुमार, अंडर-17 बालक चेतन आनंद, बादल कुमार, सोनू कुमार, रामू कुमार, मो. फरहान खान, सुमित कुमार, हिमांशु कुमार श...