गोरखपुर, फरवरी 27 -- गोरखपुर। गोरखपुर के रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम में 2 और 3 मार्च को आयोजित राज्य स्तरीय ओपन आमंत्रण सीनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए गोरखपुर मंडल की टीम का चयन ट्रायल 28 फरवरी को सुबह 10 बजे से होगा। क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी आले हैदर ने बताया कि पुरुष वर्ग में 100, 200, 400, 800, 1500 मीटर दौड़, 110 मीटर बाधा दौड़, 2000 मीटर स्टिपल चेस, ऊंची कूद, लंबी कूद, शॉटपुट, ट्रिपल जंप, डिस्कस थ्रो और जैवलिन थ्रो के लिए ट्रायल होगा।महिला वर्ग में 100, 200, 400, 800, 1500, 3000 मीटर दौड़, 100 मीटर हर्डिल, ऊंची कूद, लंबी कूद, शॉटपुट, ट्रिपल जंप, डिस्कस थ्रो और जैवलिन थ्रो के खिलाड़ियों का चयन होना है। इच्छुक खिलाड़ी निर्धारित तिथि और समय पर उपस्थित होकर ट्रायल में प्रतिभाग कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में प्रदेश के सभ...