मुरादाबाद, अप्रैल 13 -- कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल में रविवार को16 वीं उत्तर प्रदेश राज्य आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता का आगाज हुआ। आर्म रेसलिंग एसोसिएशन आयोजित करा रही है। शुभारंभ मेयर विनोद अग्रवाल, कृष्णा ग्रुप इंस्टीट्यूशन के मैनेजिंग डायरेक्टर पंकज चौधरी व उत्तर प्रदेश आर्म रेसलिंग के सचिव वीके सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। प्रतियोगिता में मुरादाबाद, सहारनपुर,आजमगढ़,अमरोहा, सम्भल, हरदोई,फर्रुखाबाद, प्रयागराज, लखनऊ ,आगरा, मथुरा, बिजनौर, कानपुर और बलिया के खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। प्रतियोगिता के प्रथम दिन बालिका वर्ग के मुकाबले कराए गए, जिनमें सब जूनियर बालिका वर्ग 40 किलोग्राम में प्रथम स्थान-अदिति सिंह व द्वितीय स्थान पर अंशिका सिंह रहीं। 45 किग्रा में प्रथम स्थान-रियांशी परमार व द्वितीय स्थान पर शिवांगी रहीं। 50 किलोग्राम...