जहानाबाद, जुलाई 3 -- प्रथम स्थान पाने वाले किसान को पांच हजार रुपये व प्रशस्ति पत्र दी जाएगी सुकुल, जर्दालु, मालदह, हेमसागर, अल्फांसो, अलफजली, दशहरी, सीपिया, मल्लिका, स्वर्णरेखा, मिठुआ, गुलाबखास, आम्रपाली का लगाए गए थे स्टॉल कुर्था, एक संवाददाता। पटना के ज्ञान भवन में आयोजित राज्य स्तरीय आम महोत्सव में कुर्था प्रखंड से आठ किसानों ने आम की प्रदर्शनी लगाई। इस राज्यस्तरीय प्रदर्शनी में नरही गांव निवासी प्रगतिशील किसान संजीत कुमार ने पिछात किस्म के सुकुल आम की बेहतर प्रदर्शनी में राज्य में प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं कुर्था प्रखंड के फुलसाथर गांव निवासी किसान पंकज कुमार ने सुकुल आम की बेहतर प्रदर्शनी में द्वितीय स्थान हासिल किया, जो अरवल जिले के लिए गर्व की बात है। प्रथम स्थान पाने वाले प्रगतिशील किसान संजीत कुमार को कृषि विभाग के उद्यान निद...