नवादा, नवम्बर 16 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। खेल विभाग एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के निर्देशन में जिला प्रशासन नवादा के द्वारा हरिशचंद्र स्टेडियम नवादा में 16 से 18 नवंबर तक आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय अंतर प्रमंडल बालक हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में बिहार के कुल 09 प्रमंडल के तीन ग्रुप अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 ग्रुप के बालक खिलाड़ी भाग लेंगे। जिले के वरीय हैंडबॉल कोच संतोष कुमार वर्मा ने बताया कि यह प्रतियोगिता विद्यालय स्तर से शुरू होकर प्रखंड स्तर जिला स्तर एवं प्रमंडल स्तर पर आयोजन किया गया और प्रमंडल स्तर के चयनित खिलाड़ी इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इसी प्रतियोगिता के आधार पर राष्ट्रीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए खिलाड़ी चयनित किए जाएंगे। सभी खिलाड़ियों को खाने...