बेगुसराय, नवम्बर 19 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। स्थानीय गांधी स्टेडियम में राज्य स्तरीय अंतर प्रमंडल फुटबॉल बालक-14 खेल प्रतियोगिता के तीसरे दिन बुधवार को सारण और पटना के बीच खेला गया। यह एक-एक गोल की बराबरी पर रहा। दूसरा मैच भागलपुर व पूर्णिया प्रमंडल के बीच हुआ। वह भी बराबरी पर रहा I दोनों ही टीमों ने एक भी गोल नहीं किया। वहीं पहले सेमी फाइनल मैच मुंगेर व भागलपुर प्रमंडल के बीच खेला गया। इसमें मुंगेर की टीम ने भागलपुर प्रमंडल को ट्राय ब्रेकर में 3-1 से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर लिया। दूसरे सेमी फाइनल मैच में सारण की टीम ने 2-0 से कोशी प्रमंडल को हराकर फाइनल में अपनी जगह बनायी। फाइनल मैच गुरुवार को होगा। चौथे दिन गुरुवार को राज्य स्तरीय अंतर प्रमंडल फुटबॉल बालक-14 खेल प्रतियोगिता का फाइनल मुंगेर बनाम कोशी प्रमंडल के बीच खेला जा...