रिषिकेष, दिसम्बर 13 -- पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज आईडीपीएल वीरभद्र में 15 दिसंबर से तीन दिवसीय राज्य स्तरीय अंडर 19 महिला क्रिकेट प्रतियोगिता होगी, जिसमें प्रदेश के सभी जनपदों की टीमें प्रतिभाग करेंगे। पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज आईडीपीएल के प्रधानाचार्य राजीव लोचन सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता विभिन्न जनपदों की महिला टीमें प्रतिभाग करेंगी। जिनके लिए आवासीय व्यवस्था, खानपान व्यवस्था तथा क्रीड़ा मैदान पिच आदि की तैयारी पूर्ण कर ली गई हैं। कहा कि संपूर्ण प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए विद्यालय स्तरीय आयोजन समिति का गठन किया गया है। जिसमें खेल समन्वयक व्यायाम शिक्षक पंकज कुमार सती, वीरपाल सिंह रावत, नरेंद्र सिंह रावत, ललित मोहन जोशी, सुशील सैनी, मीडिया प्रभारी मनोज कुमार गुप्ता, नीरजा कर्णवाल, मोनिका रौतेला, ज्योति किरण लोहानी, सुनीता पंवा...