धनबाद, नवम्बर 18 -- धनबाद, अमित रंजन हेपेटाइटिस बी और सी की जांच के लिए राज्यभर के मेडिकल कॉलेजों और सरकारी अस्पतालों में झारखंड सरकार की ओर से भेजी गई टेस्ट किट की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल के क्लीनिकल पैथोलॉजी विभाग ने किट से होने वाली जांच रिपोर्ट को संदिग्ध पाया है। इसकी सूचना मिलने के बाद झारखंड मेडिकल एंड हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट प्रोस्क्यूरेमेंट कॉरपोरेशन (जेएमएचआईडीपीसीएल) ने सभी मेडिकल कॉलेजों और सिविल सर्जनों को पत्र लिखकर किट के इस्तेमाल पर रोक लगाने का आदेश दिया है। साथ ही किट को वापस मंगाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। अधिकारियों के अनुसार जेएमएचआईडीपीसीएल ने अगस्त महीने में राज्यस्तर पर हेपेटाइटिस बी और सी की जांच किट की खरीद की थी। इसका वितरण सभी मेडिकल कॉलेजों और सिविल सर्जन...