जहानाबाद, जनवरी 5 -- जहानाबाद में कृषि निर्यात पर क्षमता निर्माण कार्यक्रम का आयोजन राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कृषि योजनाओं की दी जानकारी जहानाबाद, कार्यालय संवाददाता कृषि एवं प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा) द्वारा बिहार सरकार के कृषि विभाग के सहयोग से सोमवार को कृषि भवन, जहानाबाद में कृषि निर्यात (एग्री एक्सपोर्ट) विषय पर एक दिवसीय क्षमता निर्माण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान जिला कृषि पदाधिकारी संभावना के द्वारा जिले की कृषि संभावनाओं पर प्रकाश डालते हुए जहानाबाद में उपलब्ध प्रमुख कृषि उत्पादों, उनके उत्पादन की स्थिति तथा राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कृषि योजनाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता एपीडा क्षेत्रीय कार्यालय पटना के सहायक प्रबंधक देवानंद ...