पीलीभीत, अगस्त 21 -- मत्स्य विभाग की सहायक निदेशक डॉ.विभा लोहनी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में मत्स्य विभाग के राज्य सेक्टर की योजनाओं के अन्तर्गत आनलाइन आवेदन करने के लिए विभागीय पोर्टल 24 जुलाई से 14 अगस्त तक खोला गया था। आनलाइन आवेदन के लिए विभागीय पोर्टल सघन मत्स्य पालन के लिए एयरेशन सिस्टम की स्थापना, उत्तर प्रदेश मत्स्य पालक कल्याण कोष अन्तर्गत अन्तर्राज्यीय भ्रमण दक्षता विकास, प्रदर्शनी और सेमिनारों के लिए मत्स्य पालकों/मछुआरों का प्रशिक्षण/भ्रमण कार्यक्रम परियोजना के लिए 31 अगस्त तक जनसामान्य के लिये पुनः खेल दिया गया है। उन्होंने बताया कि इन योजनाओं में लाभ प्राप्त करने के लिए योजनावार आवेदन अलग-अलग करने होंगे। इस बारे में विकास भवन स्थित कार्यालय से विस्तार से जानकारी ली जा सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...