नोएडा, नवम्बर 23 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। प्रदेश के राज्य सूचना आयुक्त राकेश कुमार ने रविवार को जिले के विभिन्न विभागों में सूचना के अधिकार अधिनियम 2005 के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर समीक्षा बैठक की। गौतमबुद्ध विश्विविद्यालय के सभागार में आयोजित बैठक में राज्य सूचना आयुक्त ने कहा कि आरटीआई मामलों का निस्तारण सभी विभागों की प्राथमिक जिम्मेदारी है। जन सूचना अधिकार के तहत मांगी गई सूचना उपलब्ध कराने में विलंब न करें। यह निर्देश दिया कि निर्धन और पीड़ित वर्ग से संबंधित प्रकरणों में प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही की जाए, ताकि उनकी समस्याओं का समाधान हो सके। उन्होंने कहा कि यदि कोई आवेदन किसी अन्य विभाग से संबंधित हो तो उसका अन्य विभाग को पांच दिन के भीतर अंतरण कर दिया जाए तथा आवेदक को भी इसकी जानकारी उपलब्ध कराई जाए। बैठक में पुल...