कुशीनगर, जनवरी 5 -- कुशीनगर। जेपी मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट व गांव वाला वेलफेयर फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में दिव्यांगजनों द्वारा निर्मित उत्पादों के दिव्य मेले तथा शीतलहर को देखते हुये हुए कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन जिला स्टेडियम में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पीएन द्विवेदी राज्य सूचना आयुक्त, उत्तर प्रदेश (लखनऊ) रहे। उनकी उपस्थिति में जरूरतमंद व असहाय लोगों को कंबल वितरित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये राज्य सूचना आयुक्त ने कहा कि ठंड के मौसम में निर्धन, असहाय व जरूरतमंद वर्ग की सहायता करना हम सभी का सामाजिक दायित्व है। शासन व सामाजिक संस्थाओं द्वारा संचालित ऐसे कार्यक्रमों का उद्देश्य जरूरतमंदों को राहत प्रदान करना है, ताकि कोई भी व्यक्ति ठंड के कारण परेशान न हो। कार्यक्रम में एक न्यूज़ के स्टेट हेड रजत कांत मि...