बदायूं, नवम्बर 9 -- राज्य सूचना आयुक्त स्वतंत्र प्रकाश गुप्ता और जितेंद्र गुप्ता के साझा कृषि फार्म पर कब्जे की कोशिश के मामले में तीन नामजद समेत अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि दो नवंबर की रात आरोपियों ने फार्म की तारकशी, बैरिकेटिंग और बोर्ड तोड़कर कब्जे का प्रयास किया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामला कादरचौक थाना क्षेत्र के उलाईखेड़ा खाम भदरौल गांव का है। सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कटरा ब्राह्मपुर निवासी जितेंद्र गुप्ता पुत्र नरेंद्र मोहन ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि राज्य सूचना आयुक्त स्वतंत्र प्रकाश गुप्ता का कृषि फार्म ग्राम उलाईखेड़ा खाम भदरौल में स्थित है। यह फार्म करीब 12 वर्ष से साझा रूप से उनके साथ संयुक्त खेती के लिए प्रयोग में है। फार्म की सुरक्षा के लिए तारकशी, पक्की...