हाजीपुर, मार्च 8 -- हाजीपुर। सं.सू. बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में वैशाली जिला बॉल बैडमिंटन संघ के द्वारा लाला सहनी स्मृति बिहार राज्य सीनियर एकल, युगल (पुरुष/महिला) और मिश्रित युगल बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप आज से कुशवाहा आश्रम हाजीपुर (वैशाली) में शुरू हुआ। चैंपियनशिप के पहले मिश्रित युगल मुकाबले में नवगछिया के आशीष व कोमल कुमारी की जोड़ी ने मेजबान वैशाली के विनोद व वंदना की जोड़ी को 37-35, 35-32 से एवं दूसरे मिश्रित युगल मुकाबले में नवगछिया के अंकित शर्मा व अन्नू की जोड़ी ने बाढ़ के विकास व अंजली की जोड़ी को पराजित कर विजय अभियान प्रारंभ किया। इससे पूर्व चैंपियनशिप का विधिवत उद्घाटन हाजीपुर के विधायक अवधेश सिंह, नगर परिषद हाजीपुर की सभापति संगीता कुमारी, बिहार ग्रैपलिंग कुश्ती संघ के अध्यक्ष किशलय किशोर, महिला थानाध्यक्ष मोनी कुमारी, ...