गिरडीह, नवम्बर 11 -- डुमरी, प्रतिनिधि। कुमैठा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स देवघर में आठ एवं नौ नवंबर को आयोजित 12वीं झारखंड राज्य स्तरीय रोड साइकिलिंग प्रतियोगिता में गिरिडीह जिला साइकिलिंग टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जिले का नाम पूरे राज्य में रोशन किया है। गिरिडीह की प्रतिभाशाली साइकिलिस्ट डुमरी के घुटवाली की पिंकी कुमारी ने सब-जूनियर गर्ल्स वर्ग में व्यक्तिगत टाइम ट्रायल में स्वर्ण पदक तथा मास स्टार्ट में रजत पदक हासिल की। वहीं सिमराडीह के विवेक कुमार महतो ने सीनियर वर्ग के व्यक्तिगत टाइम ट्रायल में कांस्य पदक हासिल किया। इसके अलावा डुमरी के रौशनी कुमारी ने सब-जूनियर गर्ल्स वर्ग में ब्रोंज मेडल जबकि वर्षा कुमारी सिमराडीह ने यूथ गर्ल्स (इंडियन साइकिल श्रेणी) में सिल्वर मेडल प्राप्त कर गिरिडीह का गौरव बढ़ाया। सभी सफल प्रतिभागियों को देवघर उ...